ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : दिहाड़ी मजदूर के बेटे निलेश का एनटीपीसी परीक्षा के बाद रेलवे क्लर्क में हुआ चयन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 अक्टूबर 2023 : गिद्धौर निवासी दिहाड़ी मजदूर बिनोद राय के पुत्र निलेश कुमार राय ने रेलवे द्वारा आयोजित आल इंडिया एनटीपीसी की परीक्षा को पास कर गिद्धौर सहित जिले भर का नाम रौशन किया है। पश्चिम बंगाल राज्य के मेदिनीपुर खड़गपुर रेल डिवीजन में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला में निलेश कुमार राय को बंगाल राज्य के मैदिनीपुर सांसद दिलीप घोष एवं रेल डीआरएम के आर चौधरी द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
बताते चलें की रेलवे द्वारा आयोजित ऑल इंडिया एनटीपीसी एग्जाम में सफलता प्राप्त करने के बाद निलेश का खड़गपुर डिवीजन में डीआरएम कार्यालय में क्लर्क के पद पर चयन हुआ है। निलेश के चयन से उनके गृह क्षेत्र गिद्धौर में खुशी का माहौल है।

निलेश की इस सफलता पर प्रसिद्ध नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. एन. डी. मिश्रा, शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह, शिक्षाविद दयानंद राय, अरविंद मिश्रा, पप्पू राय, समाजसेवी भेदी राय, प्रमोद राय पारी, अमरेंद्र राय, फणींद्र राय सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ