गिद्धौर-झाझा एनएच पर तारडीह मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में दो लोग हुए घायल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 7 September 2023

गिद्धौर-झाझा एनएच पर तारडीह मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में दो लोग हुए घायल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 सितंबर 2023 : थाना क्षेत्र के गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग पर बीते शुक्रवार की देर संध्या तारडीह मोड़ के समीप दो बाईक सवार के आमने सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल हुए व्यक्ति छोटू कुमार ने बताया कि ढ़ीबा से अपने घर मलयपुर  लौटने के क्रम में ये दुर्धटना हुए।  इस सड़क दुर्घटना में बरहट प्रखंड के मलयपुर गांव निवासी छोटू कुमार पिता रंजीत मांझी,एवं जयराम कुमार पिता तेजो मांझी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया।जहाँ प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए जमुई सदर रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रसासन को मिलते ही घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई।

Post Top Ad