गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 सितंबर 2023 : थाना क्षेत्र के गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग पर बीते शुक्रवार की देर संध्या तारडीह मोड़ के समीप दो बाईक सवार के आमने सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल हुए व्यक्ति छोटू कुमार ने बताया कि ढ़ीबा से अपने घर मलयपुर लौटने के क्रम में ये दुर्धटना हुए। इस सड़क दुर्घटना में बरहट प्रखंड के मलयपुर गांव निवासी छोटू कुमार पिता रंजीत मांझी,एवं जयराम कुमार पिता तेजो मांझी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।