ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में श्री सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा साईं भजन आयोजित, भक्तिमय हुआ माहौल

गिद्धौर/जमुई। "आना ही पड़ेगा साईं आना ही पड़ेगा...", "शिरडी वाले साईं बाबा...", "रघुपति राघव राजा राम..." जैसे भजनों से गिद्धौर का माहौल भक्तिमय हो गया। मौका था श्री सत्य साईं बाबा के 98वें जन्मदिन के अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा संगठन बिहार के राज्याध्यक्ष के निर्देश पर पूरे राज्य में सामूहिक रूप से 98 घंटे का समिति भजन के आयोजन का। जिस कड़ी में बीते मंगलवार को श्री सत्य साईं सेवा संगठन जमुई द्वारा 4 घंटे के साईं भजन का आयोजन गिद्धौर में किया गया।

साईं भजन कार्यक्रम की शुरूआत मंगलवार की शाम 4 बजे हुई, जिसका समापन रात 8 बजे हुआ। इसमें भजनों की प्रस्तुति ओम जी, मेघा सिन्हा, खुशबू कुमारी सहित अन्य ने दी।
श्री सत्य साईं सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि सत्य साईं बाबा का 98वां जन्मोत्सव कार्यक्रम इस वर्ष 23 नवंबर को मनाया जाएगा। जिसके पूर्व पूरे बिहार में 98 घंटे के साईं भजन का आयोजन किया गया है।
इस साईं भजन कार्यक्रम में संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामसेवक पासवान, बिहार प्रदेश आईटी कोऑर्डिनेटर सुशांत साईं सुंदरम, गिद्धौर समिति कन्वेनर बलराम साह, झाझा समिति कन्वेनर मौलेश्वर प्रसाद सिन्हा, कन्हाई फरका समिति कन्वेनर भास्कर कुमार, मुरारी, रितेश, चिंटू कुमार, रॉकी, मुकेश, झारी यादव, सुबोध कुमार, गुरुदत्त प्रसाद, राजेश कुमार, ई. प्रशांत सहित अन्य साईं भक्तों ने हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ