गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 सितंबर 2023 : गिद्धौर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर धूम मची रही। यहां पंचमंदिर के बगल के पंडाल एवं महावीर मंदिर परिसर पंडाल में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर बुधवार की आधी रात शुभ योग में विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
पूजन संकल्प एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम स्थानीय विद्वान पंडित उत्तम झा ने विधिपूर्वक संपन्न कराया। पंचमंदिर के बगल के पंडाल में विराजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में यजमान स्वरूप काजल कुमारी एवं आशीष गुप्ता ने पूजन संकल्प लिया। बड़ी संख्या में महिलाओं व युवतियों ने व्रत-उपवास रखा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति पंचमंदिर गिद्धौर के बिट्टू कुमार रावत ने बताया कि लगभग दो दशकों से इस पंडाल में जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष पूजन कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। यहां के पंडाल की आकर्षक साज-सज्जा और दूधिया रौशनी श्रद्धालुओं का मन मोह लेती है।
जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार की मध्य रात्रि प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर आरती की गई। जिसके बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया। बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा व बच्चे दर्शन-पूजन के लिए जुटे रहे। प्रतिमा निर्माण श्याम आर्ट के मूर्तिकार रणवीर कुमार ने किया है। गुरुवार को प्रसाद एवं शुक्रवार को खिचड़ी महाप्रसाद वितरण के साथ शनिवार को प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा।
जन्माष्टमी पूजा कार्यक्रम के आयोजन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति पंचमंदिर गिद्धौर के सुमन राज सैम, सोनू रावत, रॉकी कुमार रावत, अमित कुमार गोलू, आकाश कुमार सोनू, कुमार राज, आकाश कुमार, नीतीश कुमार गट्टू, राहुल तांबे, विकास कुमार, दीपक कुमार रावत, मिथलेश कुमार रावत, बजरंगी पंडित, रॉनित रावत, आदित्य रावत, निखिल कुमार रावत, संतोष कुमार पंडित, सतीश कुमार पंडित, गुड्डू कुमार केशरी, राजन कुमार रावत, विकास कुमार माथुरी, जॉनी कुमार, पीयूष कुमार रावत, कंचन पंडित, पवन कुमार पंडित, राकेश कुमार रावत, कमली देवी, इंदु देवी सहित अन्य ग्राम सक्रियता से जुटे रहे।
Social Plugin