ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : जनवरी 2024 में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए 26-27 सितंबर को होगा कलाकारों का चयन

जमुई (Jamui), 17 सितंबर 2023 : डीएम अवनीश कुमार सिंह (DM Avaneesh Kumar Singh) ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश पर वित्तीय वर्ष 2023 - 24 के अंतर्गत आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राज्य की सहभागिता हेतु अगामी 26 - 27 सितंबर को स्थानीय शुक्रदास भवन में कलाकारों के चयन हेतु जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी 2024 तक निर्धारित हैl इसके लिए कलाकारों के चयन हेतु आयु सीमा 15 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

डीएम ने आगे कहा कि समूह गायन में संगत कलाकार सहित 10 कलाकार , समूह लोक नृत्य में संगत कलाकार सहित 20 कलाकार तथा नृत्य , गायन एवं वादन के साथ एकांकी नाटक में अधिकतम 12 कलाकारों का चयन किया जाना है। कत्थक , ओडिसी , भरतनाट्यम , मणिपुरी तथा कुचिपुड़ी प्रस्तुति एकल होगी l शास्त्री गायन के लिए (एकल प्रस्तुति) संगत कलाकार सहित तीन सदस्य होंगे। शास्त्री वादन (एकल प्रस्तुति) सितार गिटार तबला बांसुरी बिना मृदंग , हारमोनियम वादन (सुगम) एकल , वक्तृता ( हिंदी या अंग्रेजी ) एकल होगा।
इसके अतिरिक्त भारतीय वाद्य वादन एकल तबला सितार गिटार बांसुरी वीणा मृदंग बिलिंग सारंगी सरोज शहनाई हारमोनियम वादन वकृता भाषा हिंदी अथवा अंग्रेजी तथा चक्षुकला , चित्रकला हस्तशिल्प छायाचित्र मूर्ति कला की प्रतियोगिता 27 सितंबर को होगी l उन्होंने कलाकारों से अनुरोध करते हुए कहा कि चयन प्रतियोगिता में भाग लें और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आयोजन को सफल बनावेंं।

उधर जिला खेल पदाधिकारी आर. के. दीपक ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन को लेकर सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को संवाद प्रेषित किया गया है। इस प्रतियोगिता में चयनित अथवा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता के लिए सारण (छपरा) भेजा जाएगा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को कार्यक्रम में शामिल कराने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ