ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : तेज आंधी में रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर गिरा पेड़

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 सितंबर 2023 : प्रखंड भर में बीते शनिवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। गिद्धौर रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क मार्ग पर मोहन यादव सीमेंट दुकान के समीप सड़क मार्ग पर एक वट का पेड़ गिर जाने से घंटों बिजली गुल रही। गिद्धौर रेलवे स्टेशन मार्ग मोहन यादव सिमेंट दुकान के समीप वट का पेड़ टूट कर गिर जाने से गिद्धौर रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों की भीड़ लग गयी।

स्थानीय लोगों ने सड़क पर गिरे पेड़ की टहनी काटकर हटाया।वही बिजली तार पर पेड़ की टहनी टूट कर गिर जाने से गिद्धौर प्रखंड में घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली नहीं होने के कारण कई घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई।
कई बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि कई दिनों से गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी  बारीस के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी में दिन रात में कई बार बिजली का आना-जाना जारी रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ