गिद्धौर : 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के तहत चलाया गया सफाई अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 30 सितंबर 2023

गिद्धौर : 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के तहत चलाया गया सफाई अभियान

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 30 सितंबर 2023 : गांधी जयंती पर आयोजित हो रहे 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के तहत प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत गिद्धौर बाजार में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के स्वच्छता कर्मियों द्वारा शनिवार को सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर लॉर्ड मिंटो टावर चौक, सब्जी मंडी, राजमहल, हनुमान मंदिर लेबर चौक सहित बाजार क्षेत्र के सड़कों की सफाई की गई।

इस मौके पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के स्वच्छता पर्यवेक्षक मिथिलेश कुमार ने ग्रामीणों से कहा -
सभी शपथ लें कि अपने-अपने घरों तथा आस पास सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। सफाई को अपनी आदतों में शामिल करना जरूरी है। पतसंडा पंचायत में लोहिया सवच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण के अन्तर्गत प्रत्येक घरों में कचड़ा संग्रहण के लिए दो-दो डस्टबिन दिए गए हैं। जिसके जरिए एक डस्टबिन में गीला कचरा तथा दूसरे में सूखा कचरा संग्रहित कर डंपिंग प्वाइंट पर पहुंचाने का काम स्वच्छता कर्मियों द्वारा किया जा रहा है।
स्वच्छता पर्यवेक्षक मिथिलेश कुमार ने इस मौके पर सफाई अभियान में शामिल लोगों को खुले में शौच जाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों के चारों तरफ साफ-सफाई जरूर रखें।

इस सफाई अभियान में स्वच्छता कर्मी रिंकू देवी, बिनोद साव, ललिता देवी, बमबम कुमार गुप्ता, कपिल कुमार गुप्ता, उर्मिला देवी, दशरथ रविदास, राजू राम, ममता देवी, प्रेम प्रकाश साव, गोल्डन अंसारी, पूना मांझी, दिनेश मांझी, राजेश मांझी, सुनील मांझी, राकेश गुप्ता, गीता देवी, रोहित सोनार, मंजू देवी, रीना देवी, मनीष राम, ममता देवी, सरफुद्दीन अंसारी, सुरेंद्र यादव, सुलेखा देवी, ब्रह्मदेव साव, कुंदन साव, मुकेश ठाकुर सहित स्थानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

Post Top Ad -