जमुई (Jamui), 10 अगस्त 2023 : जिले के सुग्गी गांव में राजश्री इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी गिद्धौर द्वारा घरेलू गैस सुरक्षा शिविर आयोजित की गई। अशिक्षित ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में गैस उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस इस्तेमाल करते समय बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी दी गई।
सुरक्षा से समृद्धि कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए इस शिविर में ग्रामीण महिलाओं व किशोरियों को ईंधन के समुचित बचत एवं एलपीजी के सुरक्षित प्रयोग की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान गैस सिलेंडर तथा चूल्हे के सही इस्तेमाल के तरीके से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया है।
शिविर की अगुवाई कर रहे मो.जमील अंसारी एवं पवन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि, हर प्रकार के सावधानी व सतर्कता से गृहिणी सुरक्षित रहे ऐसे में यह जागरूकता कार्यक्रम जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार ग्रामीणों को एलपीजी सुरक्षा के उपाय से अवगत कराया जाता रहा है, ताकि उपभोक्ता इन नियमों का पालन कर स्वयं एवं जानमाल की रक्षा कर सके।
0 टिप्पणियाँ