ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बानाडीह में आपसी विवाद में हुई मारपीट, एक युवक घायल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 4 अगस्त 2023 : गिद्धौर प्रखण्ड एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पंचायत के बानाडीह गांव में बीते सोमवार, 31 अगस्त 2023 को आपसी विवाद में हुए मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट की घटना में घायल हुए युवक की पहचान कैराकादो गांव निवासी शिवम कुमार के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कैराकादो गांव निवासी शिवम कुमार अपना ट्रैक्टर लेकर बानाडीह गांव खेत जोतने गये थे कि इसी दरम्यान कुछ युवकों के साथ कहासुनी होने लगा, उसके बाद मारपीट की गई। जिसमें वह घायल हो गया।

इस संदर्भ में घायल शिवम ने बताया कि हम बानाडीह गांव से खेत जोतकर जा रहे कि थी तभी बानाडीह गांव निवासी तीन-चार युवक से विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। वहीं शिवम मारपीट में घायल हो गया।
जिसके बाद मारपीट में घायल युवक को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ