गिद्धौर : बैंक ऑफ इंडिया में कस्टमर मीट आयोजित, दी गई बैंकिंग सेवाओं की जानकारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 9 August 2023

गिद्धौर : बैंक ऑफ इंडिया में कस्टमर मीट आयोजित, दी गई बैंकिंग सेवाओं की जानकारी

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 9 अगस्त 2023 : गिद्धौर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बुधवार को शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में कस्टमर मीट का आयोजन किया गया।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाए जा रहे बैंकिंग क्षेत्र के विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही गिद्धौर शाखा (Giddhaur Branch) द्वारा इस क्षेत्र में ग्राहकों के हित के लिए दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) द्वारा महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, फिक्स्ड डिपॉजिट, आरडी, किसान क्रेडिट कार्ड, एमएसएमई, मुद्रा लोन, रिकरिंग डिपोजिट, जीवन ज्योति सुरक्षा योजना जैसी सेवाएं दी जा रही हैं। जिसका लाभ ग्राहक ले सकते हैं।
इस मौके पर बैंक कर्मी रोहित कुमार सिन्हा, ओम कुमार, अजीत कुमार, संजय कुमार, गार्ड फूलन पासवान, ग्राहक अजीत कुमार, मो. सिराज अंसारी, अफसाना खातून, अशोक रविदास, राजन सिंह, छोटू यादव, गोविंद लाल बरनवाल, बिरेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post Top Ad