FLN के अंतर्गत वर्ग 1-2 के बच्चो के लिए शिक्षकों को दिया जा रहा गिद्धौर डायड में प्रशिक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 14 August 2023

FLN के अंतर्गत वर्ग 1-2 के बच्चो के लिए शिक्षकों को दिया जा रहा गिद्धौर डायड में प्रशिक्षण

गिद्धौर (Gidhaur), 14 अगस्त 2023 : आज से गिद्धौर डायड के सातवां बैच का संचालन राजेश कुमार, सचिन कुमार भारती, पवन कुमार, डॉ रविन्द्र कुमार, सुषमा कुमारी, परमजीत कुमार, सोनम भारती, के के झा के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर ट्रेनिंग की शुरुआत की कार्यकम की शुरुआत में बिहार गीत से प्रारंभ किया गया।

इस ट्रेनिंग का उद्देश्य है कि वर्ग एक से दो के बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान का होना आवश्यक है। जिसके लिए बिहार सरकार (Bihar Government) के द्वारा ये स्पेशल ट्रेनिंग चलायी जा रही है। जिससे बच्चों में गतिविधि के माध्यम से शिक्षा के प्रति रुचिकर हो और बच्चे जल्दी से पढ़ाई के प्रति आगे आएं ताकि उनका बेस मजबूत हो।
इस प्रशिक्षण में शिक्षक आर्यन वर्णवाल, पप्पू कुमार, केशो रजक, स्वाति कुमारी, विनीता कुमारी, करुणा कुमारी, जुली कुमारी, सुनील कुमार ठाकुर, दीपू कुमार, तौशिफ आलम, इदरीस अंसारी, विकाश कुमार, सीता कुमारी, सैंकड़ों शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।

Post Top Ad