ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 29 जुलाई 2023 | शुभम मिश्र : जिले के खैरा प्रखंडान्तर्गत चुंवा पंचायत में शुक्रवार को आर्थिक हल युवाओ को बल कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के योजनाओं की जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम का संचालन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो.सनाउल्लाह अंसारी द्वारा किया गया।जहां ग्रामीणों के साथ सरपंच उषा देवी भी उपस्थित थी।वहीं सहायक प्रबंधक (योजना) सचिन कुमार,चुन्नू कुमार,ओम प्रकश (SWO) द्वारा युवाओं को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस बाबत उन्होंने बताया कि 20 से 25 आयु वर्ग के सभी आवेदकों को रोजगार की तलाश हेतु मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत सभी आवेदकों को 1000 रुपये प्रति माह दिये जाने का प्रावधान है।इसके लिए दस्तावेजों में मैट्रिक एवं इंटर का प्रमाण-पत्र,आवासीय,आधार-कार्ड,बैंक पासबुक एवं CLC होना आवश्यक है।वहीं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में जमुई का स्थान 18वां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 20वां एवं कुशल युवा कार्यक्रम में सूबे में जमुई का 25वां स्थान है।ऐसे कार्यक्रमों में लाभुकों की संख्या बढ़ाने हेतु पंचायत स्तर पर काउंसलिंग किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत 15 से 25 वर्ष के आयु वर्ग वाले सभी आवेदकों को लाभ दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इस कारण ऐसे कार्यक्रमों को ग्रामीण स्तर पर आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम में पंचायत के 55 विद्यार्थियों ने शामिल होकर योजनाओं की जानकारी ली।
वहीं कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि आगामी जागरूकता शिविर झाझा प्रखंड में 31 जुलाई को आयोजित किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में ग्राम कचहरी सचिव श्रवण कुमार मोदी,पंचायत डाटा एंट्री ऑपरेटर मो.अहसान,उप मुखिया राजकुमार रजक,विकाश मित्र महेंद्र मांझी,समाजसेवी शंभूशरण सिंह के अलावे शेखावत हुसैन,मो साकिर,श्रवण रावत, हरेंद्र रावत,बबली कुमारी,मिथलेश पांडेय,दिवाकर पांडेय, लक्ष्मी नारायण रजक,आदित्य कुमार यादव सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ