झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 30 जुलाई 2023 : जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने एक महिला सहित कुल तीन लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मामला सिमुलतला थाना क्षेत्र के पांडेयडीह ढोंढरी गांव का है। घायल की पहचान चमरू मलाहकार, मदन मलाहकार, मंजू देवी के रूप में हुई है।
वहीं तीनो घायलों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक द्वारा सभी घायलों का उपचार किया गया।
घायल चमरू मलाहकार ने इस मामले के बारे में बताया कि 51 डिसमिल जमीन को लेकर ब्रह्म मांझी, मुन्ना के साथ विवाद हो रहा था। जिसपर उन दोनों के अलावा अन्य कई लोग लाठी, डंडा, लोहे के रड, टांगी से लैस होकर आए और हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे।
0 टिप्पणियाँ