झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 30 जुलाई 2023 : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग जमुई वन प्रमंडल जमुई द्वारा चलाये जा रहे तीन दिवसीय बाघ संरक्षण जागरूकता अभियान वर्ष 2023 के तहत बाघ बचाओ जंगल बचाओ कार्यक्रम का समापन बीते शनिवार को नागी नकटी पक्षी आश्रयणी केंद्र बच्चों के बीच कई तरह के कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। वही बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डीएफओ पियूष बरनवाल ने मैराथन दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता मेे शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मौके पर डीएफओ ने लोगों से कहा -
जिस तरह से बाघ विलुप्त होते जा रहे है वैसे ही अन्य कई जीवप्राणी भी विलुप्त के कगार पर है। ऐसे मे सभी जीवों को हमसबो का संरक्षण देना चाहिये।
Social Plugin