जमुई (Jamui), 6 जुलाई 2023 : जमुई जिला लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह की अध्यक्षता में लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के संस्थापक तथा पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की 77 वीं जयंती स्थानीय द्वारिका विवाह भवन में मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।
जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा की स्व. रामविलास पासवान वंचित , शोषित , पीड़ित , दलित एवं गरीबों के लिए जीवन पर्यंत मुखर रहे। वे भारतीय राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उनका दिल बड़ा था। वे दलित एवं गरीबों के मसीहा थे। समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के संपूर्ण विकास के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया। उनका नारा था हम उस घर में दीया जलाने चले हैं जहां सदियों से अंधेरा है और ऐसा करके दिखाया भी।
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि वे देश के छः प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में रेलवे , स्टील , कोयला , रसायन , उर्वरक , खाद उपभोक्ता सरंक्षण , दूरसंचार एवं अन्य कई मंत्रालयों के मंत्री रहे और इन विभागों में उल्लेखनीय कार्य किया। उन्होंने उन्हें देश का सच्चा राष्ट्रभक्त करार दिया।
लोजपा नेता रूबेन सिंह , मो. मोतीउल्लाह , रविशंकर पासवान सुभाष पासवान , रिंकू सिंह , संगीता पासवान , वाई. पी. सुमन , पिंकी वर्मा , बनारसी यादव , सूरज सिंह , आशीष रावत हरेराम रावत , नितीश रावत , मिथिलेश पासवान , दानी पासवान , सकलदेव यादव , नंदकिशोर यादव , अशोक पासवान , दीपक सिंह , विनोद यादव , शैलेंद्र सिंह , रतन पासवान , कारू सिंह , गौतम पासवान , मंटू तिवारी , रौशन कुमार , अजय पासवान , आशीष पासवान , टिंकू , गौरव सिंह , विश्व विजय सिंह , पंकज पांडे , मिथिलेश चौरसिया , प्रभु कुमार , गुड्डन सिंह , राहुल भवेश , सुनील चंद्रवंशी , रंजना देवी , संगीता कुमारी , पबीता देवी आदि जन जयंती समारोह में उपस्थित होकर स्व. रामविलास पासवान को नमन किया और उन्हें अशेष श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 टिप्पणियाँ