ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : धीरूभाई अंबानी की पुण्यतिथि पर जियो भारत 4जी फोन हुआ लॉन्च

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 जुलाई 2023 : "कर लो दुनिया मुट्ठी में" के स्लोगन के साथ रिलायंस की नींव रखने वाले धीरूभाई अंबानी की पुण्यतिथि पर टेलीकॉम कंपनी जियो ने देशभर में जियो भारत फोर जी फोन लॉन्च किया।

इसी कड़ी में जियो के गिद्धौर कार्यालय में भी जियो के इस सस्ते फोर जी फोन को लॉन्च किया गया।
इस अवसर पर गिद्धौर प्रखंड के चर्चित पत्रकार आनंद कंचन एवं स्थानीय किसान नेता कुणाल सिंह ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की।

मौके पर महादलित टोला निवासी ठकुरी मांझी को जियो के गिद्धौर कार्यालय की तरफ से जियो भारत फोर जी फोन देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर रिलांयस जियो के कर्मी आयुष राज चौहान, बिक्की कुमार गुप्ता, सोल्जर अंसारी, सनोज कुमार सहित दर्जनों जियो उपभोक्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ