गिद्धौर : बाईक की ठोकर से एक बच्चा घायल, बेहतर ईलाज के लिए रेफर

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 जुलाई 2023
✓ रिपोर्ट : विक्की कुमार 
गिद्धौर स्थित महावीर मंदिर की ओर से राजमहल के पूर्व दिशा से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली सड़क से बाजार जाने के क्रम में एक बाइक सवार ने एक बच्चे को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक की ठोकर से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बच्चे की पहचान गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के महुली गांव निवासी राजेश ठाकुर के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। 

घटना के बाद घायल बच्चे को परिजनों द्वारा दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. नरोत्तम कुमार सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद बच्चे के बाएं पैर में चोट की गंभीरता को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।
इधर घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिलते ही गिद्धौर पुलिस बाईक को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है।

Promo

Header Ads