गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 13 जुलाई 2023 : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचमंदिर परिसर में बीते बुधवार को शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू ने की। बैठक की शुरूआत ग्राम पंचायत राज पतसंडा की स्वर्गीय मुखिया कला देवी को श्रद्धांजलि देकर की गई।
इस बैठक में शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के वर्ष 2022 के वार्षिक आय-व्यय पर चर्चा हुई और इसका हिसाब सार्वजनिक किया गया। इस बारे में शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार केशरी ने बताया कि समिति को वर्ष 2022 में चंदा, पाठा बलि, मुंडन संस्कार, तहबाजारी, दान पेटी सहित विभिन्न दान माध्यमों से 29,89,032 रुपए की आमदनी हुई।
जबकि पूजन कार्य, निर्माण व मरम्मतीकरण, साफ–सफाई, पंडाल, लाइट एवं अन्य व्यवस्थाओं में 27,90,681 रुपए खर्च हुए। वहीं 1,98,351 रुपए की कुल बचत हुई है।
0 टिप्पणियाँ