गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 जुलाई 2023 : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के अंतर्गत संसारपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से चार लोग घायल हुए हैं।
घायलों की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव निवासी संतोष मंडल, रेनू देवी, सुबोध मंडल एवं सुरजी देवी के रूप में हुई।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष से संतोष कुमार ने बताया कि सुबह जब मुंह धो रहे थे, इसी दौरान दूसरे पक्ष से सुबोध मंडल कुदाल लेकर पहुंचा और खेत के मेड़ को काटने लगा। जिसपर संतोष ने कहा कि अभी कुछ नहीं करो, अमीन आयेगा उसके बाद ही कुछ होगा। इसी में बात आगे बढ़ी और सुबोध मंडल ने संतोष कुमार पर कुदाल से वार कर दिया।
0 टिप्पणियाँ