ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

ब्रेकिंग! सावन की पहली सोमवारी की देर रात गिद्धौर में हुआ बड़ा हादसा, ट्रक ने दो को कुचला, मौत

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 जुलाई 2023 : सावन महीने की पहली सोमवारी की देर रात 11 बजे के करीब गिद्धौर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गिद्धौर थाना के निकट की है।    

विभिन्न माध्यमों से अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गिद्धौर थाना के समीप तेज रफ्तार में गुजर रहे एक अज्ञात ट्रक से दो युवकों को जोरदार टक्कर लग गई और कुचले जाने से घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक दोनों युवक पहाड़पुरा गांव निवासी बताए जा रहे हैं, जो इस्लामनगर गाँव बारात जा रहे थे। हालांकि इस खबर के लिखे जाने तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
घटना के बाद से एनएच 333 पूरी तरह से जाम हो गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन दोनों शवों को रास्ते से हटाने एवं जाम क्लियर कराने के लिए प्रयासरत है।

विदित हो कि इन दिनों लगातार सड़कों पर ट्रकों के परिचालन में बढ़ोतरी होने से घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ गया है। रात के अंधेरे में बेलगाम चलती ट्रकों से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।  

[हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...]

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ