गिद्धौर : प्रशांति सेवादल को लेकर श्री सत्य साईं सेवा संगठन की बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

गिद्धौर : प्रशांति सेवादल को लेकर श्री सत्य साईं सेवा संगठन की बैठक आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 14 जुलाई 2023 : शुक्रवार को गिद्धौर में श्री सत्य साईं सेवा संगठन (Sri Sathya Sai Seva Sangathan) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के जमुई जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने की। उक्त बैठक में अक्टूबर माह में आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के प्रशांति निलयम स्थित श्री सत्य साईं सेवा आश्रम में होने वाले इस वर्ष के सेवादल कार्यक्रम को लेकर चर्चा एवं विचार–विमर्श किया गया।
जिला संगठन के अंतर्गत गिद्धौर, झाझा एवं कन्हाईफरका समिति से सेवादल में शामिल होने वाले साईं भक्तों को लेकर चर्चा हुई।

साथ ही जो सदस्यगण सेवादल में शामिल होने के इच्छुक हैं, लेकिन आर्थिक अभाव से जा पाने को लेकर संशय में हैं, उन्हें अन्य साईं भक्तों द्वारा आर्थिक सहयोग देने–दिलवाने हेतु भी बातचीत की गई।
इस संदर्भ में श्री सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर के कन्वेनर बलराम साह ने बताया कि प्रशांति सेवादल में शामिल होने के लिए 1 अक्टूबर को जमुई जिला संगठन की टीम रवाना होगी। जो 18 अक्टूबर को वापस आयेगी।
बैठक में श्री सत्य साईं सेवा संगठन के बिहार प्रदेश आईटी कोऑर्डिनेटर सुशांत साईं सुंदरम, गिद्धौर समिति के युवा सदस्य रॉकी कुमार, मुकेश कुमार एवं चिंटू रावत शामिल हुए।

Post Top Ad