अमर्यादित बयान देने वाले जितेंद्र राय को तुरंत बर्खास्त करें बिहार सरकार : विनय सिंह - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 14 July 2023

अमर्यादित बयान देने वाले जितेंद्र राय को तुरंत बर्खास्त करें बिहार सरकार : विनय सिंह

 


पटना। छपरा जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा रामविलास के टिकट पर 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके विनय सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक जितेंद्र राय ने जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद बयान दिया है वह लोकतंत्र के लिए खतरा है जितेंद्र राय ने कहा था कि यह बदले की करवाई है 


विनय सिंह ने कहा कि इस तरह की अमर्यादित बयान से लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक पार्टी सत्ता में होती है और दूसरी विपक्ष में विपक्ष का काम है जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरना ऐसे में लाठीचार्ज और कार्यकर्ताओं की मौत पर सभी पार्टियों को शोक जताना चाहिए बिहार सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि जो कुछ हुआ है वह बदले की कार्रवाई है और पिछले साल बिहार विधानसभा में जिस तरह से विपक्षी विधायकों को पीटा गया था उसी का परिणाम है तो मंत्री को यह भी जानना चाहिए कि पिछली सरकार में भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे और गृह विभाग उन्हीं के पास था ऐसे में क्या नीतीश कुमार से बदला नहीं लेगी ने कहा कि मढ़ौरा के विकास को लेकर पूरी तरह से असमर्थ हैं तीन-तीन औद्योगिक इकाइयां बरसों से बंद पड़ी है पिछले 35 वर्षों से वहां का विधायक जितेंद्र राय और उनके परिवार के लोग होते हैं विकास नहीं हुआ है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है


 उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बातों को रखने का अधिकार है चिराग पासवान सवाल पर उन्होंने कहा कि चिराग पासवान बिहार के राजनेता है और संभावनाएं अपार है आने वाले समय में बिहार को भी चिराग प्रदान करेंगे उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह की स्थिति है उसको लेकर एक पत्र भी जारी होना चाहिए उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर लाठियां रही है सलाहकारों को पीटा जा रहा है  ऐसे में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है दिनदहाड़े हत्या हो रही है और नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. कहा कि उनकी पार्टी का रुख साफ है बिहार के विकास से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।

Post Top Ad