मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 27 जुलाई 2023 : गिद्धौर प्रखण्ड एवं थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत के अलखपुरा गांव में बीते रविवार की देर रात दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाईक चालक की पहचान अलखपुरा गांव निवासी पवन कुमार यादव, उम्र - 30 वर्ष, पिता - किशोर यादव के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बाईक चालक पवन यादव गिद्धौर की ओर से अपने घर अलखपुरा जा रहा था। इतना तेज जा रहा था कि अलखपुरा गांव से आ रहे बाईक चालक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
0 टिप्पणियाँ