गिद्धौर के अलखपुरा गांव में दो बाईक की टक्कर में एक बाईक चालक घायल

मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 27 जुलाई 2023 : गिद्धौर प्रखण्ड एवं थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत के अलखपुरा गांव में बीते रविवार की देर रात दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाईक चालक की पहचान अलखपुरा गांव निवासी पवन कुमार यादव, उम्र - 30 वर्ष, पिता - किशोर यादव के रूप में हुई है। 
मिली जानकारी के अनुसार बाईक चालक पवन यादव गिद्धौर की ओर से अपने घर अलखपुरा जा रहा था। इतना तेज जा रहा था कि अलखपुरा गांव से आ रहे बाईक चालक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 
घायल को ग्रामीणों की मदद से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।

Promo

Header Ads