खैरा : राज्य महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष उदय कुमार मांझी द्वारा चलाया गया जनजागृति अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 8 June 2023

खैरा : राज्य महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष उदय कुमार मांझी द्वारा चलाया गया जनजागृति अभियान

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 08-06-2023
✓ रिपोर्ट :- शुभम मिश्र 
जिले के खैरा प्रखंडान्तर्गत टिहिया गांव की मुसहरी में बीते रविवार को राजद के पूर्व विधायक एवं बिहार राज्य महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष उदय कुमार मांझी ने क्षेत्र के मुसहर एवं भुइयां समाज के लोगों के बीच मुलाक़ात कर शोषित एवं सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को जन-अधिकार जागृति चिंतन अभियान के तहत जागरूक करने का कार्य किया है।
इस बाबत उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महादलित वर्ग के लिए धरातल पर कई सरकारी योजनाएं हैं, जिसका उन्हें जागरूकता के आभाव में लाभ नहीं मिल पाता है।हमारा सपना है कि समाज के हर वर्ग जो पिछड़े,शोषित एवं वंचित हैं उन्हें उचित सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि महादलित समाज में अभी भी कई लोग जागरूकता के आभाव में हासिये पर है।इस कारण हमने ऐसे लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।जिसकी शुरुआत हमने महावीर स्वामी की धरती जमुई से की है।जमुई की धरा प्रतिभावान लोगों से भरी पड़ी है।यहां के लोगों ने मुझे बहुत सम्मान दिया है।
उक्त अवसर पर शिक्षाविद सह समाजिक कार्यकर्ता डा.निरंजन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण एवं समाजसेवी मौजूद थे।

Post Top Ad