गिद्धौर : राजश्री इण्डेन वितरक द्वारा गांधी आश्रम में घरेलू गैस सुरक्षा शिविर आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 8 जून 2023

गिद्धौर : राजश्री इण्डेन वितरक द्वारा गांधी आश्रम में घरेलू गैस सुरक्षा शिविर आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 जून 2023 : गिद्धौर प्रखण्ड के गाँधीआश्रम में गुरुवार को एलपीजी गैस सिलेण्डर से होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव हेतु राजश्री इण्डेन ग्रामीण वितरक गिद्धौर द्वारा एक दिवसीय एलपीजी गैस सुरक्षा श्विविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एलपीजी प्रयोग के क्रम में बरती जाने वाली सांवधानियों के बारें में पुर्ण जानकारी दी गयी। सुरक्षा से समृद्धि कार्यक्रम के तहत यह शिविर रखी गई थी।
शिविर की अगुवाई कर रहे मो.जमील अंसारी एवं पवन कुमार ने संयुक्त रूप से ग्रामीण महिलाओं व किशोरियों को ईंधन के समुचित बचत एवं एलपीजी के सुरक्षित प्रयोग की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कर्मियों ने बताया कि, हर प्रकार के सावधानी व सतर्कता से गृहिणी सुरक्षित रहे ऐसे में यह जागरूकता कार्यक्रम जरूरी है।
उन्होंने बताया कि, ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार ग्रामीणों को एलपीजी सुरक्षा के उपाय से अवगत कराया जाता रहा है, ताकि उपभोक्ता इन नियमों का पालन कर स्वयं एवं जानमाल की रक्षा कर सके। मौके पर कर्मी प्रमोद सिंह , विकास सिंह , अमलेन्दु सिन्हा के अलावे ग्रामीण मौजूद रहे ।

Post Top Ad -