गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 जून 2023 : गिद्धौर प्रखण्ड के गाँधीआश्रम में गुरुवार को एलपीजी गैस सिलेण्डर से होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव हेतु राजश्री इण्डेन ग्रामीण वितरक गिद्धौर द्वारा एक दिवसीय एलपीजी गैस सुरक्षा श्विविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एलपीजी प्रयोग के क्रम में बरती जाने वाली सांवधानियों के बारें में पुर्ण जानकारी दी गयी। सुरक्षा से समृद्धि कार्यक्रम के तहत यह शिविर रखी गई थी।
शिविर की अगुवाई कर रहे मो.जमील अंसारी एवं पवन कुमार ने संयुक्त रूप से ग्रामीण महिलाओं व किशोरियों को ईंधन के समुचित बचत एवं एलपीजी के सुरक्षित प्रयोग की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कर्मियों ने बताया कि, हर प्रकार के सावधानी व सतर्कता से गृहिणी सुरक्षित रहे ऐसे में यह जागरूकता कार्यक्रम जरूरी है।