गिद्धौर : बाल व्यास पंडित श्री बालकृष्ण जी द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 8 जून 2023

गिद्धौर : बाल व्यास पंडित श्री बालकृष्ण जी द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 जून 2023 : गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच मंदिर परिसर के निकट श्याम रस धारा रोटी सेवा संस्थान (Shyam Ras Dhara Roti Seva Sansthan) द्वारा बीते 31 मई से आयोजित हुए सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन बीते मंगलवार की देर रात हुआ। इसमें वृंदावन से पधारे अन्तर्राष्ट्रीय बाल व्यास पंडित श्री बालकृष्ण जी महाराज के मुखारबिंद से नियमित लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण के प्रसंगों का झांकियों के माध्यम से सजीव वर्णन किया गया। झांकियों में स्थानीय बच्चों ने राधा–कृष्ण की वेशभूषा धारण कर मंचन किया। कार्यक्रम के पहले दिन से ही कृष्ण लीलाओं और प्रसंगों की कथा सुनाई गई।
वहीं बाल व्यास पंडित श्री बालकृष्ण जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीलाओं और उनके उपदेशों का अनुश्रवण कर उसे आत्मसात करने की बात कही।

इस सुअवसर पर मिलेनियम स्टार फाउंडेशन (Millennium Star Foundation) के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम (Sushant Sai Sundaram) द्वारा कार्यक्रम के दौरान बाल व्यास पंडित श्री बालकृष्ण जी महाराज को श्रीमद्भागवत गीता (Shrimadbhagavat Gita) की प्रति समर्पित किया गया।
कार्यक्रम समापन पर पूर्व प्रखंड प्रमुख शंभू कुमार केशरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गिद्धौर धार्मिक स्थल है। यहां के लोग धार्मिक गतिविधियों में बढ़–चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस तरह का आयोजन नियमित होते रहने से गांव का वातावरण शुद्ध और पवित्र हो जाता है।
वहीं समाजसेवी राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू ने इस आयोजन में शामिल होने वाले ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि वृंदावन धाम से गिद्धौर आकर कथा सुनाना स्वर्ग की अनुभूति के समान है।
इस श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में एडवोकेट बिरेंद्र कुमार, शिक्षक धीरेंद्र कुमार, समाजसेविका अंजू कुमारी, नूतन कुमारी, रेणु देवी, बीना देवी, मनोहर रावत, चंदन केशरी सहित अन्य ग्रामीणों का समर्पित योगदान रहा।

Post Top Ad -