जमुई : जिला विधिक संघ के महासचिव ने वेंडरों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 1 June 2023

जमुई : जिला विधिक संघ के महासचिव ने वेंडरों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ

जमुई (Jamui), 1 जून 2023 : जिला विधिक संघ के महासचिव अमित कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित पश्चिम दिशा में स्थित सभी पंजीकृत वेंडरों के साथ बैठक की और उन्हें कर्तव्य का पाठ पढ़ाया।

उन्होंने वेंडरों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ के द्वारा निर्गत सामग्री की बिक्री ज्यादा से ज्यादा करें। इससे जहां जिला विधिज्ञ संघ के आय में वृद्धि होगी वहीं आपको भी औसतन अधिक लाभ होगा।
श्री कुमार ने सभी वेंडरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे अधिवक्ताओं के हित की रक्षा के लिए जारी बार मेंबर रिलीफ फंड के टिकट के साथ सादा शपथ पत्र की बिक्री करें। सभी प्रकार के वाहनों की खरीद - बिक्री से संबंधित शपथ पत्र पर अधिकृत टिकट चिपका दें तदुपरांत इसे निर्धारित मूल्य पर बेचें। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अनियमितता के साथ कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महासचिव ने संघ की आय में वृद्धि के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। उन्होंने वेंडरों को भी यथोचित सुविधा और सम्मान दिए जाने जा ऐलान किया।

Post Top Ad