महासचिव ने इस अवसर पर नव पंजीकृत सदस्य मोहतरमा शमां के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संघ की ओर से उन्हें कुर्सी , काला कोर्ट , बैंड , डायरी आदि वांछित सामग्री भेंट किया गया।
अभिभाषक सुमन कुमारी ने विदुषी अधिवक्ता के रूप में मोहतरमा शमां को पुष्प गुच्छ देकर उनका गर्मजोशी से इस्तकबाल किया और उनके वकालत पेशे की सफलता की कामना की।
वरीय अधिवक्ता रविंद्र सिंह , मुरारी लाल स्वर्णकार , सचिदानंद सिंह , हरि यादव , मनोज सिन्हा मनीष विश्वकर्मा , संजय पांडे , दिवाकर सोनी आदि संबंधित जन इस यादगार पल के गवाह बने। सबों ने नए अधिवक्ता मोहतरमा शमां को बातिन से शुभकामना दी और उनके सेहतमंद जीवन की कामना की।