गिद्धौर के केतरू नवादा में गोतिया के साथ हुई मारपीट में गले का हार छीनकर फोड़ा सर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 9 June 2023

गिद्धौर के केतरू नवादा में गोतिया के साथ हुई मारपीट में गले का हार छीनकर फोड़ा सर

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 जून 2023 : गिद्धौर प्रखंड के केतरू नवादा गांव में गोतिया में हुई मारपीट में सर फोड़ दिया। मामला गुरुवार का है। इस संदर्भ में पीड़ित परमानंद मंडल द्वारा गिद्धौर थाना में एक आवेदन दिया गया है।
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए अपने आवेदन में लिखा है कि रविंद्र राम (पिता - बच्चू राम), दिलीप राम (पिता - स्व. विशुन देव राम), मनोहर राम (पिता - स्व. विशुन देव राम), बिंदु देवी (पति - रविंद्र राम), नीलम देवी (पति - स्व. पवन राम), रेखा देवी (पति - दिलीप राम), मिंकी देवी (पति - संटू राम) एवं मनोज राम (पिता - स्व. अर्जुन राम) मेरे घर में अचानक आकर मारपीट किया। जिसमें डंडे से मारकर मेरी बेटी का सर फोड़ दिया और गले से सोने का हार छीन लिया। सर फट जाने से बहुत खून निकला।
सभी ने जाते हुए धमकी दिया की ज्यादा कहीं बोलने पर फिर घर में घुसकर मारेंगे। घटना के बाद घायलों का दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया। वहीं थाना में आवेदन देकर पीड़ित ने दोषियों को सजा देते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Post Top Ad