गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 13 जून 2023 : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत के बंधौरा गांव निवासी भगवान दास मंडल की 62 वर्षीय पत्नी अनिता देवी बीते सोमवार की देर रात अपने घर पर गिरकर घायल हो गई। जिसमें उनका गला जख्मी हो गया।
घटना के बारे में बताया गया कि घर के बाहर दीवार से सटाकर एस्बेस्टस रखा गया था। जहां पर बीते सोमवार की देर रात उधर से गुजरने के क्रम में चक्कर आने और लड़खड़ा जाने से भगवान दास मंडल की पत्नी अनिता देवी उसी एस्बेस्टस से टकराकर गिर गई। जिसमें उनका गला कट गया।