ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : दिघरा गांव के आरसीएम कर्मी की बाइक में शराब माफिया ने लगाई आग

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 12 जून 2023 :  झाझा थाना के अंतर्गत धमना पंचायत के दिघरा गांव निवासी नेवल कुमार ने गिद्धौर थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि मैं शनिवार को शाम 7:30 बजे मगही गांव से आरसीएम में काम करके घर लौट रहे थे इसी दौरान कटारा नदी पांडेयठीका में शौचालय के लिए रुका था तो पहले से आपस में दारू माफिया लड़ाई झगड़ा कर रहा था।
हम नदी किनारे शौचालय पर बैठे हुए थे दारू माफिया ने आपस में ही ईट,पत्थर,लाठी चलाने लगा हम शौचालय से उठकर भागने लगा जब हम भागने लगे तो वह लोग भी हमारे ऊपर ईट,पत्थर,लाठी से मारने के लिए दौड़े लेकिन हम जान बचाकर भाग गए कुछ दूर जाकर फिर जब हम वापस लौटे तो देखें कि दारू माफिया सुरेंद्र यादव पिता धोबी यादव,ओम शरण यादव पिता जंतर यादव,जंतर यादव पिता धोबी यादव सभी मिलकर पांडेयठीका नदी किनारे खड़े है।
वही झाझा थाना क्षेत्र के बुधन यादव पिता ईश्वर यादव घर गोविंदपुर थाना झाझा ये सभी मिलकर कटारा नदी के पास खड़ा है लेकिन हम मोटरसाइकिल को खड़ा करके भाग गया मेरा मोटरसाइकिल जिसका नंबर बीआर46 एच 5315 आग लगाकर जला दिया और हम को खदेड़कर नदी के पार कर दिया।

मैं भागते हुए घर आ गया और आज गिद्धौर थाना में आकर लिखित आवेदन दे रहा हूं वही आवेदन मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस छानबीन कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ