गिद्धौर : पांडेयठीका के ग्रामीण चिकित्सक को मिली जान मारने की धमकी, थाना में दिया आवेदन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 12 जून 2023

गिद्धौर : पांडेयठीका के ग्रामीण चिकित्सक को मिली जान मारने की धमकी, थाना में दिया आवेदन

पूर्वी गुगुलडीह/गिद्धौर (Purvi Guguldih/Gidhaur), 12 जून 2023 : रविवार थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के पांडेयठीका गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक मनोज यादव ने गिद्धौर थाना को लिखित आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार।
ग्रामीण चिकित्सक मनोज यादव ने अपने आवेदन में लिखा है कि जान से मारने की धमकी व हर समय गाली गलौज करते रहता है।

गांव के ही शराब कारोबारी जंतर यादव (पिता - स्व. धोबी यादव), पंकज यादव (पिता - जंतर यादव), ननकी देवी (पति - जंतर यादव) सभी मिलकर हमको गाली गलौज देकर झूठा आरोप लगाता है कि चौकीदार और गिद्धौर थाना पुलिस को तुम ही सूचना देता है की दारू पकड़वाने के लिए मेरे घर पर बुलाते हो इसी कारण मेरा सारा परिवार सदमे में है।
वही ग्रामीण चिकित्सक मनोज यादव ने बताया कि यह सब शराब माफिया है और कभी भी मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर सकता है हम एक गरीब परिवार के व्यक्ति है। मेरे ऊपर कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। इसी के चलते गिद्धौर थाना को लिखित आवेदन दे रहा हूं। थानाध्यक्ष को आवेदन मिलते ही छानबीन शुरू कर दिया है।

Post Top Ad