गिद्धौर : गंगरा में तीन रात्रि रामधुनी महायज्ञ की शुरूआत 30 जून से - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 28 June 2023

गिद्धौर : गंगरा में तीन रात्रि रामधुनी महायज्ञ की शुरूआत 30 जून से

गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 28 जून 2023
✓ रिपोर्ट : डबलू पंडित 
गिद्धौर प्रखंड के गंगरा गांव के रवानी टोला स्थित काली मंदिर परिसर में श्री श्री 108 अखंड तीन रात्रि रामधूनी महायज्ञ का शुभारंभ आगामी 30 जून से होगा।
इस संबंध में रंजय राम, गंगा पासवान, बीरो राम, उमाशंकर सिंह, चेथरू राम, अवधेश सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से 30 जून को पूरे विधि विधान के साथ तीन रात्रि अखंड रामधनी महायज्ञ की शुरूआत काली मंदिर परिसर में किया जाएगा जिसमें जिले भर के कई गांव के भजन सम्राट मंडली भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस महा अनुष्ठान का पूरे विधि विधान के साथ 3 जुलाई को समापन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों से की जा रही है।
वहीं इस आयोजन को लेकर गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। ग्रामीणों में ऊर्जा देखी जा रही है। सभी समर्पित भाव से आयोजन को संपन्न कराने की तैयारियो में लगे हैं।

Post Top Ad