✓ रिपोर्ट : डबलू पंडित
गिद्धौर प्रखंड के गंगरा गांव के रवानी टोला स्थित काली मंदिर परिसर में श्री श्री 108 अखंड तीन रात्रि रामधूनी महायज्ञ का शुभारंभ आगामी 30 जून से होगा।
इस संबंध में रंजय राम, गंगा पासवान, बीरो राम, उमाशंकर सिंह, चेथरू राम, अवधेश सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से 30 जून को पूरे विधि विधान के साथ तीन रात्रि अखंड रामधनी महायज्ञ की शुरूआत काली मंदिर परिसर में किया जाएगा जिसमें जिले भर के कई गांव के भजन सम्राट मंडली भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि इस महा अनुष्ठान का पूरे विधि विधान के साथ 3 जुलाई को समापन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों से की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ