गिद्धौर : कोल्हुआ घाट से जा रहा बालू लदा ट्रक कुमरडीह में पलटा, चालक घायल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 जून 2023 : गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कोल्हुआ बालू घाट से बालू लेकर जा रहा एक ट्रक बीते गुरुवार की देर शाम कुमरडीह गांव में सड़क से साइड होने के क्रम में खेत में पलट गया। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक का चालक बालू लोड कर जा रहा था। जिस दौरान सड़क से किनारे होने के दौरान अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया।
आसपास के ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि इस घटना में ट्रक पर सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी पहचान बड़हिया निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है। घायल को दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. बिपुल कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।

Promo

Header Ads