ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बाल श्रम के विरुद्ध श्रम अधीक्षक की अगुवाई में निकाली गई जन-जागरूकता रैली

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 1 जून : श्रम अधीक्षक पूनम कुंमारी के अगुवाई में बुधवार को प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय गिद्धौर परिसर से प्रयास संस्था द्वरा बाल श्रम उन्मूलन के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई। अंचल अधिकारी रीता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

प्रयास संस्था, आईएलओ, एवं श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह रैली गिद्धौर बाज़ार का भ्रमण करते हुए दो नम्बर रोड से पुनः गिद्धौर प्रखण्ड मुख्यालय में आकर विराम लिया। रैली में भाग ले रहे बच्चे, व जन शिक्षण संस्थान जमुई के प्रशिक्षुओं ने बाल श्रम उन्मूलन सम्बन्धित नारे लगाते हुए आमजन को बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूक किया ।
प्रयास संस्था के जिला कोर्डिनेटर विकास रंजन ने बताया कि, श्रम विभाग से बाल श्रम के विरुद्ध लगातार आम जनमानस के बीच जन जागरूकता एवं समाज के प्रत्येक वर्ग पर बाल श्रमिकों के विरुद्ध सजगता के लिए सघन निरीक्षण कार्यक्रम एवं प्रचार-प्रसार किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
इसके आलोक में श्रम अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर प्रयास संस्था द्वारा आयोजित इस रैली में आमजन को इस कुरीति के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए जागरूक किया गया है।उन्होंने बताया कि आईएलओ के सहयोग से प्रयास संस्था लगातार इस दिशा में पहल कर रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। 
मौके पर श्रम अधीक्षक कार्यालय से कुन्दन कुमार्, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलीगंज राहुल रंजन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी खैरा सौरभ कुमार , जन शिक्षण संस्थान जमुई के प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार, असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर कुन्दन कुंमारी ,आईटी ट्रेनर अभिषेक कुमार झा, ट्रेनर रवीश कुमार, डोली कुमारी, सुलेखा कुंमारी एवं संस्थान से जुड़े अन्य सहकर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ