2 जून को जमुई आएंगे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, दलीय जनों को करेंगे संबोधित

जमुई (Jamui), 1 जून 2023 : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी 02 जून को हेलीकॉप्टर से जमुई आएंगे। साथ में कई नेता साथ रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी जारी है।

जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जमुई पहुंचने के बाद वे निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत पत्नेश्वर मंदिर जाएंगे और वहां देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना करेंगे। तदुपरांत वे शिल्पा विवाह भवन आएंगे और यहां भाजपा समर्थकों को संबोधित करेंगे।

श्री चौधरी इस दरम्यान साइकिल यात्रा को रवाना करेंगे और खुद साइकिल की सवारी करते हुए जमुई शहर का भ्रमण कर लोगों को मिशन 2024 को फतह करने का संदेश देंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में महागठबंधन के सैकड़ों समर्थक भाजपा में शामिल होंगे और अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।

जिलाध्यक्ष ने जमुई जिला के तमाम दलीय जनों से अपील करते हुए कहा कि भारी संख्या में जुट कर नामित स्थान पर पहुंचें और प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाबें।

Promo

Header Ads