ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर पहुंचे सांसद चिराग पासवान, दिवंगत आचार्य कलानंद पांडेय को दी श्रद्धांजलि

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 19 मई 2023 
रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई लोकसभा के सांसद चिराग पासवान शुक्रवार को गिद्धौर पहुंचे। यहाँ उन्होंने दिवंगत आचार्य कलानंद पांडेय के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया। चिराग ने दिवंगत आचार्य की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी आत्मशांति की प्रार्थना की। साथ ही आचार्य के परिजन सुमन पांडेय, धीरेन्द्र पांडेय, विनय पांडेय, श्वेता पांडेय, सुप्रिया पांडेय व अन्य को ढाढ़स बँधाया। 
चिराग ने कहा कि आचार्य कलानंद पांडेय जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का काम करेगा। उनके व्यवहार और विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। 
इस मौके पर युवा लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रदीप सिंह, जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष के गुंजन तिवारी, मीडिया प्रभारी मुन्ना सिंह, झाझा विधानसभा प्रभारी शिबू सिंह, जमुई लोकसभा प्रभारी व प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, बरहट प्रखंड प्रमुख रूबेन सिंह, चुनाव प्रचार प्रभारी सुरेंद्र कुमार विवेक, प्रचार प्रसार प्रभारी संजय कुमार सिंह, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष शंभू केशरी, योगेंद्र पासवान, मनोज कुमार बरनवाल, नंदकिशोर सिंह, मकुंद मिश्रा, राजीव रंजन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बता दें कि गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा निवासी सुप्रसिद्ध शिक्षाविद आचार्य कलानंद पांडेय का बीते सप्ताह शुक्रवार, 12 मई को 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे वर्ष 1942-43 में आजादी की लड़ाई के लिए आंदोलनकारियों का संगठन बनाने के बाद महात्मा गांधी चंपारण से गिद्धौर के बनझुलिया ग्राम के गांधी आश्रम पहुंचे थे।
गांधीजी हर रोज क्षेत्र भ्रमण के बाद बनझुलिया आश्रम में विश्राम करते थे। उनके साथ कलानंद पांडेय को भी संध्या बेला में होने वाले प्रार्थना सभा में भाग लेने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ