जमुई (Jamui), 19 मई 2023 : जमुई जिले में प्रयास, जेएसएस, डब्ल्यूआईएससी और इंटक द्वारा सरकार की योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से बाल श्रम के क्षेत्र में संयुक्त रूप से किए जा रहे कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने और इसे बढ़ावा देने के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार, 20 मई को होने जा रहा है। उक्त जानकारी प्रयास किशोर सहायता केंद्र सोसायटी के जमुई जिला समन्वयक विकास रंजन ने दी।
विकास ने बताया कि प्रयास किशोर सहायता केंद्र सोसायटी के अपर निदेशक मनोज कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार शनिवार, 20 मई को जमुई के मलयपुर स्थित जेएसएस हॉल में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमुई जिला के कई गणमान्यों, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए सभी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर प्रयास किशोर सहायता केंद्र सोसायटी के अपर निदेशक मनोज कुमार सिन्हा द्वारा प्रेषित आमंत्रण पत्र दिया गया है। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजे से होगी।
0 टिप्पणियाँ