जमुई : माध्यमिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 10 मई से, 4 केंद्रों में 1553 परीक्षार्थी होंगे शामिल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 6 मई 2023

जमुई : माध्यमिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 10 मई से, 4 केंद्रों में 1553 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जमुई (Jamui), 6 मई 2023 : डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित माध्यमिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 10 मई से शुरू होगी जो 13 मई तक जारी रहेगा। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा के संचालन के लिए जमुई शहर में चार केंद्रों का गठन किया गया है, जिसमें मिडिल स्कूल खैरमा, केकेएम कॉलेज जमुई, + 2 हाई स्कूल जमुई बाजार खैरा रोड बोधबन तालाब जमुई और राजकीय कन्या मध्य विद्यालय थाना चौक जमुई का नाम शामिल है। 

उल्लेखित केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 1553 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 621 लड़का और 932 लड़की अंकित है। निर्धारित परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 09 : 30 बजे से अपराह्न 12 : 45 तक और द्वितीय पाली अपराह्न 02 : 00 से संध्या 05 : 15 बजे तक संचालित होगा l
डीएम ने आगे बताया कि परीक्षा के दौरान निर्धारित केंद्र और इसके आस - पास के क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 10 से 13 मई तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस दरम्यान प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर 05 या 05 से अधिक व्यक्तियों को एक स्थान पर खड़ा होना , मजमा लगाना , अस्त्र - शस्त्र (पुलिस बल को छोड़कर) से लैस होकर चलना , लाउडस्पीकर बजाना आदि अवांछित हरकत वर्जित रहेगा। 

उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी l डीएम ने कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के आयोजन के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।

Post Top Ad -