ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

बरहट के टेंगहारा ग्राम पहुंची साइकिल यात्रा, ग्रामीणों के निजी भूमि पर किया पौधरोपण

बरहट/जमुई (Barhat/Jamui), 28 मई 2023 : साइकिल यात्रा एक विचार के बैनर तले आयोजित होने वाले साप्ताहिक रविवरीय यात्रा के तहत इस रविवार 386 वीं यात्रा जमुई प्रखण्ड मुख्यालय परिसर से निकलकर बरहट प्रखण्ड अंर्तगत टेंगहारा ग्राम तक की गई।

इस यात्रा का नेतृत्व साइकिल यात्रा एक विचार के सक्रिय सदस्य आकाश कुमार ठाकुर ने किया। ग्रामीण रवि रंजन कुमार के देख-रेख में ग्रामीणों के निजी भूमि पर अमरूद, अनार, महगुणी, आंवला, शरीफा सहित अन्य पौधों का रोपण किया गया। 

साइकिल यात्रा एक विचार के सक्रिय सदस्य शेषनाथ रॉय ने ग्रामीणों को संदेश देते हुए कहा -
पेड़ों के बिना इस धरती पर हमारा जीवन संभव नहीं है। पेड़ों के बिना हमे खाना नहीं मिलेगा। सांस लेने के लिए प्राणवायु नहीं होगी। पेड़ों के बिना वातावरण में हवा नहीं बहेगी। पूरे जमीन पर सिर्फ पत्थर ही पत्थर होंगे। सबकुछ एक रेगिस्थान बन जाएगा। पेड़ों के बिना जीवन संभव नहीं है, वृक्ष है तो जीवन है। 
वहीं सदस्य बीपीन कुमार ने ग्रामीण बच्चों को इकट्ठा करके जागरूक करते हुए बताया कि -
वृक्षों से हमें अपने जीवन के लिये खाद्य पदार्थ, जैसे - फल, सब्जी, अनाज आदि प्राप्त होते हैं। जो हमारे जीवन के लिये आवश्यक हैं। वृक्ष न होते तो हमारा भी अस्तित्व न होता। इसलिए, पेड को जीवन साथी एवं सच्चा दोस्त कहा गया है।

इस यात्रा में साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्य आकाश कुमार ठाकुर, शेषनाथ रॉय, बीपीन कुमार संजय कुमार, स्थानीय ग्रामीण शुभम कुमार, पीयूष कुमार, प्रिया कुमारी, गौरव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ