ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने डिफेंस काउंसिल सिस्टम के लिए मंगाए आवेदन

जमुई (Jamui), 28 मई 2023 : जमुई जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम हेतु विभिन्न पदों के लिए विद्वान अधिवक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किया है। नालसा द्वारा तीन पद अर्थात चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल , डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल तथा असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया है।

तीनों पदों के लिए योग्यता एवं पात्रता अलग-अलग निर्धारित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जमुई जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला विधिज्ञ संघ की सूचना पट पर विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। इसके अलावे व्यवहार न्यायालय जमुई के वेब एड्रेस ई-कोर्ट्स जमुई पर भी यह विज्ञापन उपलब्ध है।

आवेदन पत्र अंकित वेब एड्रेस से डाउनलोड किया जा सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा योग्य उम्मीदवार आवेदन करें और निर्धन एवं बेसहारों को नालसा योजना के अंतर्गत विधिक सहायता उपलब्ध कराने में सहयोगी बनें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के वेबसाईट पर इससे संबंधित जानकारी देखी जा सकती है :

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ