ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किए गए दिलीप साह

जमुई (Jamui), 16 मई 2023 : अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह महाराष्ट्र के पूर्व काबिना मंत्री जयदत्त क्षीर सागर ने जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत महिसौड़ी मोहल्ला निवासी एवं प्रमुख समाजसेवी दिलीप साह को युवा संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किया है।

उधर दिलीप साह ने नई जिम्मेवारी मिलने पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व दिया गया है उसका वे निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने इस सम्मान के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार जताया है।
इधर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह मोरवा विधान सभा क्षेत्र के विधायक रणविजय साहू , जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज साह , मनोज कुमार उर्फ मंटू जी , नगर परिषद उपाध्यक्ष नीतीश कुमार , जमुई जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंकर साह , जिला पार्षद अनिल साह , पवन साह , पप्पू साह , रंजीत साह , अजीत साह आदि ने भी दिलीप साह को युवा विंग का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किए जाने पर खुशी का इजहार किया और उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ