अलीगंज : दरखा गांव में वैशाखी दुर्गा माता की कलश स्थापना को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 23 अप्रैल 2023

अलीगंज : दरखा गांव में वैशाखी दुर्गा माता की कलश स्थापना को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 23 अप्रैल 2023 
* रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह
दरखा गांव मे वैशाखी दुर्गा माता की हर वर्ष प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। शुक्रवार को कलश स्थापना को लेकर पुजा समिति एवं ग्रामीणों द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। विद्धान पंडित द्वारा मंदिर परिसर से मंत्रोच्चारण के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

यह शोभा यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए अलीगंज बाजार होते मानपुर कैलाश धाम पहुंचकर 351 कुमारी कन्याओ व महिलाओ ने अपने अपने कलश मे जल भरा।इस दौरान गाजे बाजे के साथ ढोल नगाड़े की धुन वजर माता दी की जयघोष से इलाका गूंज उठा।महिलाए माथे पर कलश लेकर जय माता दी की जयघोष कर रही थी ।भीषण गर्मी को देखते हुए शरवत व नीबू पानी दी जा रही थी।जल भरकर पुनः मंदिर परिसर पहूचकर कलश स्थापना के साथ पूजा शुरू की गई।
बता दे कि जिला का यह पहला गाव है जहा 70 वर्षो से वैशाख महीने मे माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है।कलश स्थापना के साथ आज से नव राञा प्रारंभ हो गया।जो नौ दिनो तक माता की पुजा वैदिक मंञोचचारण के साथ की जाती है।दशमी के दिन भव्य मेला लगता है।यहा बड़ी संख्या मे माता का दर्शन के लिए पहुचते है ।

पूजा समिति के अध्यक्ष विजय यादव,समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना,नगीना चंद्रवंशी,अशोक कुमार,राजेन्द्र पंडित,चुलहन पंडित ,राजो पासवान सहित दर्जनो ग्रामीणो ने बताया कि इस बार पूजा समिति के द्वारा मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है।डेकोरेशन की भव्य व्यवस्था किया गया है । साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

पूजा समिति के द्वारा मंदिर मे विजय दशमी के दिन मेला के सुरक्षा तथा मेला मे आये श्रदालुओ को किसी प्रकार की दिक्कत नही हो इसके लिए भोलनटियर की व्यवस्था किया गया है।और सीसीटीवी से मेला तथा मंदिर परिसर की निगरानी किया जाएगा। खेल तमाशे तथा मिठाई दुकानदार के द्वारा भी दुकान लगायी जा रही है।विजयादशमी के दिन यहा भव्य मेरा लगती है।

Post Top Ad