गिद्धौर : झालुठीका में हो रहे सीताराम धुनी अष्ट्याम को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 23 अप्रैल 2023

गिद्धौर : झालुठीका में हो रहे सीताराम धुनी अष्ट्याम को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 अप्रैल 2023
✓ रिपोर्ट : विक्की कुमार 
गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के झालुठीका गांव में आयोजित हो रहे श्री श्री 108 सीताराम धुनी अष्टयाम को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें 201 कुंवारी कन्याएं और  महिलाएं शामिल हुईं।
यह कलश शोभा यात्रा यज्ञस्थल से शुरू होकर मुख्य मार्ग से गिद्धौर पहुंची। जहां उलाई नदी के दुर्गा मंदिर तट पर कलशों में जल भरा गया। इसके बाद डीजे और ढोल के साथ नगर भ्रमण करते हुए यह यात्रा पुनः यज्ञ स्थल तक पहुंची। अब सोमवार तक रामधुनि जारी रहेगा।
कार्यक्रम के सफल संचालन में आयोजन समिति के उमाशंकर रावत, अशोक रावत, काशी रावत, शंभू  रावत, परमेश्वर रावत, केदार रावत, कपिल रावत, अनू रावत, सनोज रावत, मनोज रावत, उत्तम कुमार रावत, कमली रावत सहित अन्य लोग सक्रियता से लगे हैं।

Post Top Ad -