लक्ष्मीपुर : हथियावर में मनाई गई समाजसेवी रामचंन्द्र यादव की सातवीं पुण्यतिथि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 20 April 2023

लक्ष्मीपुर : हथियावर में मनाई गई समाजसेवी रामचंन्द्र यादव की सातवीं पुण्यतिथि

लक्ष्मीपुर/जमुई (Laxmipur/Jamui), 20 अप्रैल 2023 : गुरूवार को लक्ष्मीपुर के गौरा पंचायत के हथियावर गांव निवासी स्व.रामचन्द्रर यादव (मुखिया जी) की सातवीं पुण्यतिथि श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर युवा समाजसेवी व पूर्व प्रखंड प्रमुख कामदेव यादव ने स्व.रामचंद्र यादव के प्रतिमा पर श्रद्धापुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपना हृदय उदगार व्यक्त किया । उन्होंने आगे कहा कि दिवंगत रामचन्द्रर यादव समाज व किसान के विकास के प्रति सदैव चिंचित रहते थे। वो बड़े ही मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे।
पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को समाजसेवी पवन यादव ने भी संबोधित किया व उनके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मृदुलभाषी स्वभाव और समाज के सभी लोगों से साथ मिलकर रहना समाज के विकास के प्रति उम्दा सोच रखना उनके स्वभाव में था। स्व.रामचन्द्रर यादव उर्फ मुखिया जी के अच्छे व्यक्तित्व के कारण उन्हें आज भी लोग याद करते हैं। 

श्रद्धांजलि सभा को सोनम राय,जयप्रकाश यादव,अंशुमन कुमार,राजीव कुमार,रविन्द्र कुमार,मंजू देवी,पंचायत समिति सदस्या लक्ष्मी कुमारी,शबनम रानी,रंजीत यादव,मनीष कुमार,अर्थव राज,अर्पणा राज ने भी संबोधित कर उनके इस सातवीं पुण्यतिथि पर स्व.रामचन्द्रर उर्फ मुखिया जी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मनोज यादव,विपिन कुमार,कमलेश यादव,छोटू कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजुद थे।

Post Top Ad