ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : श्रेष्ठतम मंच संचालन के लिए डॉ. निरंजन को मिला सम्मान

जमुई (Jamui), 18 अप्रैल 2023 : जिला प्रशासन ने लछुआड़ महोत्सव 2023 के अवसर पर भगवान महावीर स्वामी की पावन धरा लछुआड़ स्थित मैदान पर आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित श्रेष्ठतम मंच संचालन के लिए खैरा प्रखंड अंतर्गत मालवीय नगर , नवडीहा गांव निवासी सह जिला उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार को खुले मंच से सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया है।

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने लछुआड़ महोत्सव 2023 का डॉ. कुमार के द्वारा किए गए मंच संचालन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इस मामले में वे अतिविशिष्ट पहचान रखते हैं। इन्हें एंकरिंग का लंबा और खासा अनुभव है। इनके द्वारा शब्दों का चयन आदर , आत्मस्पर्शी और हृदयस्पर्शी से लबरेज होता है। वे अपने विद्वत शैली के जरिए जहां सरकारी कार्यक्रमों को महिमामंडित कर उसे सफल बनाते हैं , वहीं शब्दों के जाल से उपस्थित लोगों को भी बांधे रखते हैं। साहित्य और भाव के अनुरूप हिंदी और उर्दू के सटीक शब्दों का इस्तेमाल कर मंच संचालन करना इनकी नियति है। इसलिए वे जिलास्तरीय सम्मान के असली हकदार हैं। डीएम ने जिला उद्घोषक डॉ. कुमार को अशेष बधाई और अनंत शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जिला प्रशासन के सख्शियत डीटीओ कुमार अनुज , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एएसडीएम प्रकाश रजक , नजारत उप समाहर्त्ता स्वतंत्र कुमार सुमन , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह , पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ,  बीडीओ प्रभात रंजन , अजय कुमार , राघवेंद्र त्रिपाठी , सीओ रीता कुमारी , सौरभ कुमार आदि पदाधिकारियों ने भी डॉ. निरंजन कुमार के द्वारा किए गए मंच संचालन की मुक्त कंठ से तारीफ की और उनके जादुई आवाज के साथ शब्दों के चयन को दाद दिया और खुले मंच से सम्मानित किए जाने पर मुदित हुए।

उधर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव , प्रसिद्ध समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान , विद्वान अधिवक्ता विभा कुमारी , डॉ. नंद किशोर प्रसाद यादव , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक बी.  अभिषेक , जिला संवाददाता डॉ. मासूम रजा , रूपेश कुमार सिंह , मदन शर्मा , भूपेंद्र सिन्हा , अभिषेक कुमार सिन्हा , अशोक कुमार सिन्हा , राजीव रंजन , राकेश कुमार , कवि कुमार सिंह , राजेश कुमार सिंह , रौशन जी , राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी , चंदन जी आदि स्वजनों ने डॉ. निरंजन कुमार को सम्मानित किए जाने पर खुशी का इजहार किया है। सबों ने जिला प्रशासन के हस्तियों के प्रति आभार जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ