Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : 23 अप्रैल को साहू समाज द्वारा मनाई जाएगी दानवीर भामाशाह की जयंती

जमुई (Jamui), 22 अप्रैल 2023 : जिला तेली साहू समाज के अध्यक्ष डॉ. नीरज साह की अगुवाई में 23 अप्रैल को जमुई शहर में महान दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी जारी है।
     
जिलाध्यक्ष डॉ. साह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मातृभूमि भक्त भामाशाह की जयंती समारोह पूर्वाह्न 09 : 00 बजे हाथी , घोड़ा , बैंड बाजा के साथ नगर भ्रमण से शुरू होगा। जय शगुन वाटिका से शोभा यात्रा कूच करेगा जो शहर के तमाम चौक - चौराहों से गुजरने के बाद पुनः जय शगुन वाटिका पहुंचेगा और यहीं पर इसका समापन किया जाएगा। अपराह्न में स्वागत , संबोधन एवं संगत  - पंगत कार्यक्रम निर्धारित है। 
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि वैश्य शिरोमणि परम दानवीर महाराज भामाशाह की जयंती समारोह को भव्यातिभव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद संगम लाल गुप्ता ,  रणविजय साहू , लालबाबू प्रसाद , नरेश साह , मुकेश नंदन आदि शख्सियत जमुई पधार रहे हैं। उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि 23 अप्रैल को भारी संख्या में जुटकर जमुई आवें और जयंती समारोह को सफल बनावें।
      
उधर जिला साहू समाज के नेता दिलीप साह , लक्षण मंडल , मंजीत आनंद , रजनीश गुप्ता , शिवकुमार प्रसाद साहू , रिपुसूदन साहू आदि लोग जयंती समारोह को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। तमाम जन सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर नागरिकों को जमुई आने का निमंत्रण दे रहे हैं तथा उनसे कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ