गिद्धौर : दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के परिजनों ने किया हंगामा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 31 मार्च
* रिपोर्ट : विक्की कुमार 
बीते गुरुवार को गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Digvijay Singh Samudayik Swasthya Kendra) में अस्पताल प्रबंधन द्वारा गंभीर अवस्था में इलाज कराने आए मरीज के साथ लापरवाही बरते जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस बारे में बताया गया कि गिद्धौर निवासी स्व. बालदेव साव के पुत्र कन्हैया साव अपने ही घर में विद्युत प्रवाहित तार के चपेट आकर बुरी तरह घायल हो गया था। जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जहां अस्पताल परिसर से चिकित्सक सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले। चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल में न पाकर मरीज के परिजन खोजबीन करने लगे। तब तक कन्हैया साव की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों द्वारा अस्पताल में चिकित्सक को न देख अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।

हंगामे की खबर मिलते ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा ड्यूटी पर मौजूद सीएचओ कुमारी ज्योति को अस्पताल भेज बेहोश पड़े मरीज कन्हैया को ऑक्सीजन लगाकर सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।
Previous Post Next Post