गिद्धौर : पतसंडा की दिवंगत सरपंच मनोरमा देवी के स्वजनों से मिली एमएलए श्रेयसी सिंह

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 अप्रैल 2023 : गिद्धौर निवासी ग्राम पंचायत राज पतसंडा की पूर्व सरपंच 95 वर्षीय मनोरमा देवी का 5 दिनों पूर्व निधन हो गया। जिसके बाद बीते रविवार को जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने उनके आवास पर पहुंचकर शोकाकुल स्वजनों को ढांढस बंधाया।
इस दौरान विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रेयसी ने स्वजनों से कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं हमेशा आपके साथ हूं। दिवंगत सरपंच मनोरमा देवी हमेशा हम सबों के दिलो में रहेंगी। उन्हें कभी भुलाया नही जा सकता।
बता दें कि दिवंगत सरपंच मनोरमा देवी बीते 35 वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी रही उन्होंने समाज के बीच शिक्षा का अलख जगाया था।
वो सरकार के पंचायती राज व्यवस्था से जुड़कर वर्ष 2006 में पतसंडा पंचायत से सरपंच के पद पर काबिज हो न्याय के साथ पंचायत वासियों को वर्ष 2010 तक अपनी सेवा दी एवं सरपंच संघ की अध्यक्ष पद पर भी काबिज रही।
मौके पर अमरेंद्र कुमार राय,फणींद्र राय,जितेंद्र राय पप्पू,दयानंद राय,नीरज राय,माधुरी कुमारी,शोनु कुमार,पीयूष कुमार,बागीश कुमार,शैलेश कुमार,मिथलेश कुमार आदि मौजूद थे।
Previous Post Next Post