नई दिल्ली (New Delhi), 2 अप्रैल : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Bihar Former CM Jitan Ram Manjhi) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Dropadi Murmu) से मिला और उनसे माउंटेन मैन दशरथ मांझी को "भारत रत्न" दिए जाने की मांग की।
जमुई जिलांतर्गत सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी (Sikandara MLA Prafull Kumar Manjhi) समेत कई सम्बंधित जन प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मौके पर कहा कि गया जिला अंतर्गत गहलौर में पहाड़ काटकर रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी (Mountain Man Dashrath Manjhi) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे माउंटेन मैन के नाम से भी जाने जाते हैं।
उन्होंने राष्ट्रपति से गुजारिश करते हुए कहा कि श्री मांझी भारत रत्न (Bharat Ratna) के प्रबल दावेदार हैं। उन्हें यह सम्मान दिया जाना चाहिए।
सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कहा कि दशरथ मांझी इस सृष्टि तक प्रसांगिक रहेंगे। उनके द्वारा पत्थर काटकर मार्ग बनाए जाने के लिए किए गए भागीरथी प्रयास को पीढ़ी दर पीढ़ी याद करेगी। उन्होंने दशरथ मांझी को बिहार की पहचान करार दिया।
सर्वविदित है कि उद्यान एवं सेवा संस्थान ने गया से दिल्ली तक 1200 किलोमीटर की पदयात्रा निकालकर दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की गुहार लगाई है। इसको लेकर यात्रा में शामिल लोगों ने जंतर मंतर पर धरना कार्यक्रम भी चलाया।
0 टिप्पणियाँ